Priyanka06

लाइब्रेरी में जोड़ें

लेखनी प्रतियोगिता -13-Jan-2023 समर्पण का जादू

विषय-समर्पण

शीर्षक-समर्पण का जादू

आया है अब नव वर्ष,
मन में था बड़ा ही हर्ष,
लेकर आया कुछ फर्ज।

किया हमने कुछ समर्पण,
लिया मन में कुछ संकल्प,
होना है जीवन में सफल।

अपनाया एक नया डगर,
जिसमें हो सिर्फ अमन,
साथ में हो सिर्फ समर्पण।

जिस जिस ने दिये  तनाव,
समर्पण कर दी वह सब बात,
जो ना रहा हमारे साथ।

उनके साथ थी हमारी खुशियां हजार,
फिर भी करना पड़ा  हमको त्याग,
अपने दिल पर लेकर गम, रहे चुपचाप।

समर्पण की भावना से बढ़े आगे,
संकल्प के संग मशाल लेकर चले,
 अंधेरे की राहें या कांटे के हो रास्ते।

चुनौतियों का करेंगे सामना,
साहस से करेंगे मुकाबला,
समर्पण के साथ चलेंगे हमेशा।

समर्पण एक ऐसा जादू,
सामने वाले को करता काबू ,
सबसे बड़ा है व्यक्तिगत गुण।

समर्पण की हो भावना जिसमें,
सुगम हो जाते हर रास्ते ,
सफल हो जाते हर सपने।

किया अपनी कमजोरी का समर्पण,
बढ़ा जिससे मेरा आत्मबल,
बन गया मेरे जीवन का मकसद।

*समर्पण तुम भी अपनाओ
अनुशासन तुम सीख जाओगे
कभी विफल ना हो पाओगे।*

लेखिका
प्रियंका भूतड़ा"प्रिया"

   10
4 Comments

madhura

16-Jan-2023 12:44 PM

beautiful poem

Reply

Abhinav ji

14-Jan-2023 07:34 AM

Very nice 👍👌

Reply

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply